

*विवाह समारोह मे राम चरित्र मानस ग्रंथ देने की अनोखी परम्परा*
केशकाल। गुरूकृपा मानस परिवार पासंगी विकासखंड फरसगाँव के विवाह समारोह मे तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रदेश सलाहकार लोकेश गायकवाड ने वर वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि–मस्ती मे है पवन कह रहा झूम झूम , मिलन के गीत गा रहा पपीहा घूम-घूम, धरती की बात झोडो , चर्चा है चाद कि सितारो मे कि मनोज संग रामेश्वरी की जोड़ी है हजारो मे , इस प्रकार आज इस परिणय अवसर पर हम पान्डे परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद देते है, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गुप्तेश्वर बघेल , श्री राम मानस प्रचार समिति केशकाल के अध्यक्ष जे आर नाग ,चंदन नाईक, चुम्मन बघेल केशर पुजारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*