

आज दिनांक 23.02.2024 दिन शुक्रवार को भीमा मांडो विश्रामपुरी मे सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री सोनसाय मरकाम के अध्यक्षता में बैठक रखा गया था। जिसमें सर्व आदिवासी समाज जिला कोण्डागांव के निर्देशानुसार विकासखंड बड़ेराजपुर में सर्व आदिवासी समाज के नये अध्यक्ष पद हेतु मनोनीत श्री श्रवण कुमार मरकाम को सर्व समिति से प्रस्ताव पारित करते हुए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा समर्थन किया गया।
सचिव पद के लिए श्री बिन्देश राणा और कोषाध्यक्ष पद के लिए श्री दिलीप नेताम को बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से प्रस्ताव पास किया गया। आज के बैठक में उपस्थित सातो उपखंड के अध्यक्ष, सचिव, और हल्बा समाज के अध्यक्ष सचिव एवं पठारी समाज के अध्यक्ष, सचिव एवं समस्त पदाधिकारीगण, समस्त ग्रामवासियों में श्री लक्ष्मण मरकाम भूतपूर्व सचिव, श्री अगरचंद नाग ब्लाक उपाध्यक्ष, श्री दलसाय परस्ते, श्री शंकर मरकाम,श्री शर्मा शांडिल्य, श्री बिशनाथ मरकाम, श्री जगन्नाथ मरकाम, श्री बुधराम मंडावी, श्री आसकरण कोर्राम, श्री पंचूराम नेताम, श्री बीरेंद्र नेताम, श्री चौधरी समरथ, श्री राजूराम मरकाम, श्री सोनसाय नेताम, श्री छोटेलाल मरकाम, श्री अंजोरी नेताम, एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।नये ब्लाक अध्यक्ष पद श्री श्रवण कुमार मरकाम और श्री बिन्देश राणा सचिव एवं श्री दिलीप नेताम कोषाध्यक्ष सभी को सर्व सहमति से समर्थन करते हुए यह प्रस्ताव पारित किया गया और पूरे टीम के सदस्यों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*