जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा उपजेल नारायणपुर का निरीक्षण किया गया।
आज दिनांक 31 जनवरी 2024 को माननीय छ०ग० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में श्रीमती अम्बा शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं श्रीमान सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांवए श्री चन्द्रपकाश कश्यप प्रबंध कार्यालय नारायणपुर के द्वारा उपजेल नारायणपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव महोदय के द्वारा उप जेल में किशोरता की पहचान तथा विधिक सहायता प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय अभियान 2024 के संबंध एवं मानसिक स्वास्थ्य शिविर का अायोजन किया गया। जिसमें जेल में बंद एेसे व्यक्तियों की पहचान किया गया जो अपराध के समय संभावित रूप से नाबालिग थे आैर उन्होने सहायक दस्तावेजों के साथ किशोरता के दावे केे लिए आवश्यक आवेदन दाखिल सहायता प्रदान करने हेतु उन व्यक्तियाें का चिन्हांकित किया गया। तथा उपस्थित बंदियाें को प्रकरण में आने वाली परेशानियों के संबंध में पूछा गया आैर एेसे बंदी जो माननीय न्यायालय से जमानत का आदेश होने के पश्चात भी जमानत पर रिहार्इ नहीं हुए है उन बंदियों का भी चिन्हांकित किया गया। इस अवसर पर उप जेल अधीक्षक संजय नायक नारायणपुर को बंदियों का स्वास्थ्य आैर खान पान में विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देश भी दिया गया। इस दौरान बंदियों को भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं उनके कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गर्इ तथा जिन बंदियों के प्रकरणों में पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नहीं होने की स्थिति में उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कि आेर से निःशुल्क विधिक सलाह सहायात के माध्यम से अधिवक्ता प्रदाय करने के संबंध में जानकारी दी गर्इ।
इस अवसर पर उप जेल अधीक्षक नारायणपुर संजय नायक तथा पैरालीगल वालिंटियर्स श्री सुनील कुमार मरकामए घांसीराम नेतामए पारेश्वर देवांगनए विवेक कश्यप उपस्थिति थे।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*