*नगरपालिका कर्मियों के साथ मिलकर विधायक ने की मुक्तिधाम की सफाई*
*कोण्डागांव, 27 दिसंबर 2023/* सुशासन दिवस के तहत चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में बुधवार को नगरपालिका कोण्डागांव द्वारा मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें जिले की विधायक सुश्री लता उसेण्डी ने शामिल होकर स्वच्छता कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर सफाई का कार्य किया। इस दौरान उन्होंने नगरपालिका के कर्मचारियों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन करने के साथ उनकी समस्याओं को भी जाना। विधायक द्वारा मुक्तिधाम का निरीक्षण करते हुए यहां बाउण्ड्री वॉल, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, उद्यान सौदर्यीकरण आदि की आवश्यकता को देखते हुए नगरपालिका के अधिकारियों को जल्द से जल्द इसकी व्यवस्था हेतु कार्ययोजना तैयार करवाने हेतु निर्देश दिये। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी, नेता प्रतिपक्ष प्रतीक सोनी, पार्षद लक्ष्मी ध्रुव, सोनामणी पोयाम, ललित देवांगन, तेज देवांगन, बबिता मरकाम सहित नगरपलिका के प्रभारी अधिकारी दिनेश डे, विजय मेहरा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*