

*राजनीतिक संकीर्णता से उपर उठकर मिल जुलकर क्षेत्र का विकाश करना है-नीलकंठ टेकाम*
-26दिसम्बर को केशकाल के मांझीचेर्रा में हल्बा समाज द्वारा आयोजित “शक्ति दिवस समारोह ” में मुख्य अतिथि बतौर सहभागी बने नवनिर्वाचित विधायक मा.नीलकंठ टेकाम ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि –
चुनाव खत्म हो चुका है और परिणांम आ चुका है अब पार्टी वाली बात को कुछ दिनों के लिए दरकिनार रख दिया जाना चाहिए । मैं सबका विधायक हूं आप लोग चाहे मुझे मेरी पार्टी को वोट दिये हो न हो आप में से कोई किसी भी पार्टी का हो अब दलगत राजनीतिक संकीर्णता से उपर उठकर हम सबको मिल जुलकर जनता की समस्या को निपटाना है यथा गांव का क्षेत्र का विकास करना कराना है ।
विधायक श्री टेकाम ने शराबखोरी को परिवार और समाज की समस्या तथा बुराई बताते हुए कहा की जब तक हर परिवार हर समाज अपने भावी पीढ़ी को शराबखोरी से बचाकर शिक्षीत बनाने स्वालम्बी बनाने की तरफ ध्यान देगा तब तक हम कितना भी सड़क स्कूल बनाते विकास का काम करवा लें उसका कोई मतलब नहीं होगा । हम सबका दायित्व बनता है की हम आने वाले पीढ़ी को शिक्षीत बनाने तथा युवा पीढ़ी को नशाखोरी से बचायें।
विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार गांव में सार्वजनिक आयोजन में पधारे श्री नीलकंठ टेकाम ने अपने सारगर्भित प्रेरक उद्बोधन से लोगों को प्रभावित किया और लोगों को सोचते विचारते चिंतन मनन करते आने वाले पीढ़ी के लिए कुछ करने को उत्प्रेरित किया ।
आयोजन में हल्बा समाज के पदाधिकारी सम्माननीय जन एवं समाज के लोग बड़ी संख्या में थे वहीं जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आकाश मेहता विशिष्ट अतिथि बतौर उपस्थित रहे। हल्बा समाज के रेंजर पद से सेवानिवृत्त श्री रामसेवक वेदव्यास श्री आर पी नाग श्री सखाराम समरथ तथा शासकीय सेवारत अधिकारी कर्मचारी भी स्वस्फूर्त सहभागी बनें ।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*