
कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आपके द्वार पहुंची है सरकारः केन्द्रीय संयुक्त सचिव श्री विनय कुमार
सभी पात्र हितग्राहियों को दिया जाएगा योजनाओं का लाभ कलेक्टर श्री सोनी
कोंडागांव, 17 दिसंबर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आज सातगांव में आयोजित कार्यक्रम में लोगों के बीच अपार उत्साह दिखा। इस दौरान भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के संयुक्त सचिव तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के लिए कोंडागांव जिले के नोडल अधिकारी श्री विनय कुमार भी शामिल हुए और उन्होंने यहां लोगों के उत्साह और आत्मीय व्यवहार की भूरी-भूरी प्रशंसा की। संयुक्त सचिव श्री कुमार ने कहा कि यहां के जनता की बढ़-चढ़कर भागीदारी ने सभी का उत्साह बढ़ाया है।
श्री कुमार ने कहा कि आमतौर पर लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए दफ्तरों तक जाना पड़ता है और कई बार निराशा भी बढ़ती है, किन्तु शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार स्वयं आपके द्वार तक पहुंची है तथा इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अगले 25 वर्षों में भारत को विकसित देश बनाने के लक्ष्य के साथ कार्य करते हुए आप तक सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को पहंुचाने की दिशा में यह कार्य प्रारंभ किया है। इसके तहत सभी पात्र हितग्राहियों को महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी गांवों को विकसित बनाने तथा कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न हो इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे स्वयं योजनाओं का लाभ लेने के साथ उन व्यक्ति का भी सहयोग करें, जो किसी कारण से इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने इस अवसर पर कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को प्रदान करने के लिए यह यात्रा पहुंची है। उन्होंने कहा कि यहां प्राप्त आवेदनों पर यथासंभव त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जिन कार्यों की प्रक्रिया थोड़ी लंबी है, उनमें भी एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही पूरी कर सभी लोगों को सूचित किया जाएगा। इसके लिए ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान गांव के भू-अभिलेख के शत-प्रतिशत डिजीटलीकरण होने पर बधाई भी दी।
जिला पंचायत सदस्य श्री बालसिंह बघेल ने इस अवसर लोगों से कहा कि वे यहां लगाए गए स्टॉलों में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी लें तथा अपनी आवश्यकता तथा पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
संयुक्त सचिव तथा कलेक्टर ने किया स्टॉलों का निरीक्षण
इस अवसर पर संयुक्त सचिव श्री विनय कुमार तथा कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने यहां लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और यहां दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। यहां कृषि के साथ ही पशुपालन, मछलीपालन के लिए भी केसीसी बनाने का कार्य किया जा रहा था। इसके साथ ही चिकित्सा विभाग के स्टॉल में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा था और इसके साथ ही मधुमेह, रक्तचाप, एनीमिया, सिकलसेल आदि की जांच करने के साथ ही दवाई भी वितरित की जा रही थी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्टॉल में ब्रह्मास्त्र, नीमास्त्र तथा जीवामृत सहित विभिन्न जैविक कीटनाशक एवं उर्वरकों का प्रदर्शन करने के साथ ही उनके निर्माण की विधि भी बताई जा रही थी। इसके साथ ही यहां बैंक सखियों के माध्यम से बैंक संबंधी लेनदेन की सुविधा भी प्रदान की जा रही थी। महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में रेडी टू ईट से निर्मित विभिन्न पकवानों का प्रदर्शन किया गया था। पशुपालन विभाग के स्टॉल में पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाने तथा पशुओं के उपचार के लिए औषधि वितरण का कार्य किया जा रहा था।
ग्रामीणों ने लिया विकसित भारत के निर्माण का शपथ
इस अवसर पर यहां उपस्थित ग्रामीणों ने विकसित भारत के निर्माण की शपथ ली। इसके साथ ही ‘यहां धरती कहे पुकार के‘ नृत्य नाटिका के माध्यम से धरती को जैविक कृषि के माध्यम से उर्वरक बनाने का संदेश दिया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी द्वारा प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ड्रोन तकनीक तथा नैनो उर्वरक के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत मिले लाभ से उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी ग्रामीणों से साझा की। इस अवसर पर आयोजित क्वीज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही गांव के भू-अभिलेख के शत-प्रतिशत डिजीटलीकरण के लिए प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुश्री निकिता मरकाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सोमवार को छः स्थानों में पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कोंडागांव विकासखण्ड के सातगांव और चिलपुटी, फरसगांव विकासखण्ड के बानगांव और चांदागांव तथा केशकाल विकासखण्ड के डोडरेपाल और खाले मुरवेण्ड में किया गया। सोमवार को कोंडागांव विकासखण्ड के सितली और पल्ली, फरसगांव विकासखण्ड के चरकई और मोहलई तथा केशकाल विकासखण्ड के चिपरेल और सालेभाट में इसका आयोजन किया जाएगा।
More Stories
*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का कोण्डागांव हेलीपेड में जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत*
*वर्तमान सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश कुमार मरकाम पेस कर रहे हैं खजरावड जनपद सदस्य का दावेदारी – कैलाश मरकाम*
कृष्णा सेवा संस्थान बालोतरा ने वितरित किए 400 कंबल