

*राष्ट्रीय सेवा योजना जिला कोंडागांव के तत्वाधान में यूनिसेफ का बाल मेला (सुरक्षित पारा सुरक्षित लइका मन) का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन*
दिनांक 16 दिसंबर 2023 को जिला कोंडागांव के आक्सन हॉल में नारायणपुर जिला के पांच रासेयो इकाई तथा कोंडागांव जिले के सात रासेयो इकाई के लिए “सुरक्षित पारा सुरक्षित लइकामन” थीम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव, शासकीय महाविद्यालय फरसगांव, शासकीय महाविद्यालय केशकाल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसोरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिपावंड, शासकीय आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेनूर, शासकीय बालक विद्यालय नारायणपुर एवम् शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली के 8-8 स्वयंसेवक कार्यशाला में उपस्थित हुए। इस कार्यशाला का उद्देश्य, ग्राम संपर्क अभियान चलाया जाना है जिसमे विभिन्न प्रकार से बच्चों के हक के संबंधित सवेक्षण कार्य करना है। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में सेजल जोशी मेम यूनिसेफ से उपस्थित हुए जिन्होंने पहले सत्र में विद्यार्थियों को खेल के माध्यम से लीडरशिप, व्यक्तित्व निर्माण, एक दूसरे के सहयोग करने, लाइफ स्किल, कम्युनिकेशन स्कील के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दिया, एवम् द्वितीय सत्र में मौलिक अधिकार एवम् ग्राम सर्वेक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया जिसके अनुसार दोनो जिले के चिन्हांकित 48 ग्राम में सर्वे किया जाना है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सी आर पटेल, समन्वयक रासेयो डॉ डी एल पटेल, जिला संगठक नारायणपुर श्री बी डी चांडक, जिला संगठक कोंडागांव श्री एस बी कन्नौजे, समस्त कार्यक्रम अधिकारी, यूनिसेफ के डी एम सी, यूवोदय के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
More Stories
*कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए निर्देश*
*शिव मंदिर केसकाल के पुजारी संतोष वैष्णव का हृदयाघात से निधन, नगर में शोक की लहर*
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण