*भाजपा में प्रवेश का सिलसिला बरकरार, सैकड़ों ने थामा दामन, बोले – कमल खिला के रहेंगे*
कोंडागाँव विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 83 से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी लता उसेंडी को जनसंपर्क के दौरान मिल रहे जनसमर्थन से कांग्रेस सहित अन्य विरोधी दलों की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है । कोंडागाँव में भाजपा कि रीति नीति और विचारधारा से प्रभावित होकर सैकड़ों ग्रामीण लगातार भाजपा प्रवेश कर रहे है । भाजपा प्रत्याशी उसेंडी लगातार ग्रामीणों के बीच जाकर जनसंपर्क करती नज़र आ रही है जिससे कांग्रेस व अन्य विरोधी दलों की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है । जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं से प्रचार प्रसार में ज़ोर शोर से जुट जाने और पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रही है । इसी क्रम में सातगाँव,एरला, भगदेवा, मुलमुला, घोड़सोड़ा आदि में जनसंपर्क के माध्यम से एक ओर जहां घर घर जाकर मतदाताओं से उनका हाल चाल जाना वही संगठन में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ लगातार बैठक लेकर समीक्षा भी कर रही है । इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा की रीति नीति और विचारधारा से प्रभावित होकर ग्रामीणजनों के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा प्रवेश किया जिन्हें पार्टी का गमछा पहनाकर ससम्मान पार्टी प्रवेश कराया गया । प्रवेश करने वालों में सातगाँव के दर्जनों ग्रामीणों के अलावा कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता भी पार्टी प्रवेश लिए ।
वही घोरसोडा से ग्राम पटेल के साथ 50 से अधिक ने भाजपा प्रवेश किया । एरला में जहां सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थामा तो वही मुलमुला में भी दर्जनों युवाओं संग ग्रामीणों ने भाजपा पर अपना भरोसा जताया । इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी ने कहा कि कांग्रेस की कारगुजारियों से जनता परिचित हो चुकी है। प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन का जवाब जनता देने को तैयार है । जनता का आशीर्वाद भाजपा को प्रत्यक्ष रूप से मिल रहा है । निश्चित रूप से हम विधानसभा के साथ ही प्रदेश में कमल खिला के रहेंगे ।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*