

*’हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान से ग्राम पंचायतों में स्वच्छता और देशभक्ति का संगम*
योगेश पुरी गोस्वामी सम्वाददाता [थुम्बली वाले ]
बालोतरा, 10 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के साथ-साथ ‘हर घर स्वच्छता’ अभियान का आयोजन किया गया, जिसने ग्राम पंचायतों में स्वच्छता और देशभक्ति की एक अनूठी मिसाल पेश की है। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव के निर्देशों और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीराराम कलबी के मार्गदर्शन में पंचायत समिति बालोतरा की सभी ग्राम पंचायतों में यह विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत ग्रामीणों में देशभक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।
*स्वच्छता और देशभक्ति का दोहरा संदेश*
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीराराम कलबी ने बताया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांवों में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा किया गया और गंदी नालियों, सामुदायिक शौचालयों और सार्वजनिक स्थानों की व्यापक सफाई की गई। ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने और गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करने के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया।
इसी के साथ, ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत, ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ अपने घरों, दुकानों और अन्य संस्थानों पर तिरंगा फहराया। इस पहल ने न केवल स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को और अधिक सार्थक बनाया, बल्कि राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का भी जोरदार संदेश दिया।
उन्होंने बताया कि यह संयुक्त अभियान स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर ग्राम के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर स्वच्छता और देशभक्ति को एक साथ जोड़कर ग्रामीण भारत को एक नई दिशा दे रहा है।
योगेश पुरी गोस्वामी सम्वाददाता [थुम्बली वाले ]
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*