

*छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक व कर्मचारी संघ ने की केशकाल में बैठक* *छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक व कर्मचारी संघ ने की केशकाल में बैठक*
स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक व कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ ने प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव तथा बस्तर संभाग अध्यक्ष राहुल पाण्डे के निर्देशानुसार अपनी मांगों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक 11 जुलाई दिन शुक्रवार को केशकाल में की । जिसमें सर्व सहमति से युवराज साहू व्याख्याता बड़ेराजपुर को ब्लॉक बड़ेराजपुर का अध्यक्ष तथा तिलक दास को मीडिया प्रभारी चुना गया। तथा संघ ने वेतन वृद्धि की मांग की है, जिससे शिक्षकों और कर्मचारियों को उनके काम के लिए उचित पारिश्रमिक मिल सके तथा नियमितीकरण की मांग की है, जिससे शिक्षकों और कर्मचारियों को स्थायी नौकरी मिल सके और वे अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकें।संघ ने मांग की है कि वेतन सीधे कोषालय से प्राप्त हो, जिससे वेतन के भुगतान में पारदर्शिता और नियमितता सुनिश्चित हो सके।इसके साथ ही पीएफ पैसा नियमित रूप से कटना चाहिए, जिससे शिक्षकों और कर्मचारियों को भविष्य में आर्थिक सुरक्षा मिल सके। संघ सरकार और संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि वे उनकी मांगों पर ध्यान दें और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें। इसके लिए वे पहले चरण बद्ध तरीक़े से संघ ने अपनी मांगों को लेकर आगे की कार्रवाई करने के लिए एक योजना बनाई है। जिसमे वे कलेक्टर, विधायक, मंत्री मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से आवेदन निवेदन करेंगे।इसके पश्चात भी सेजेस संविदा कर्मचारियों के लिए सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक परिणाम व यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आगे प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। जिसके लिए हुई अव्यवस्था की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे धरना, प्रदर्शन, और अन्य तरीकों से अपनी आवाज उठाएंगे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*