

*कलेक्टर ने धान उठाव में तेजी लाने के लिए ली समीक्षा बैठक*
*कोंडागांव, 25 अप्रैल 2025/* कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने गुरुवार को जिले की समितियों में शेष बचे धान के त्वरित उठाव को सुनिश्चित करने हेतु समिति प्रबंधकों और राइस मिलर्स की बैठक ली।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने समितिवार शेष धान की विस्तृत समीक्षा की और जहां अधिक धान शेष है उस समिति को प्राथमिकता के साथ हमालों की संख्या बढ़ाते हुए उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही राइस मिलर्स को भी समय पर वाहन भेजने हेतु कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी एक सप्ताह के भीतर सभी समितियों से शेष धान का पूर्ण रूप से उठाव सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर राइस मिलर्स और समिति प्रबंधकों से भी कलेक्टर ने समस्याएं सुनी। एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, सहकारिता विभाग के अधिकारी और राइस मिलर्स तथा समिति प्रबंधक इस अवसर पर उपस्थित थे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*