

अवधी वृद्धि के मामले में खानधारक गफलत में
योगेश पुरी गोस्वामी / संवाददाता
बालेसर .सोमानाडा खान क्लस्टर यूनियन सचिव दिलीप शर्मा ने बताया कि बालेसर खनन क्षेत्र में करीब 2000 क्वारी लाइसेंस की अवधी 31.03.2025 को समाप्त हो रही है ।
उन खान धारकों को ऑनलाइन आवेदन करके अवधी वृद्धि करवानी होगी । ज्ञात रहे पूर्व में वर्ष 2022 के बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने घोषणा कर अवधी 31.03.2040 तक खान किराए का पाँच गुना प्रीमियम राशि जमा कराने की शर्त पर वृद्धि करी थी ।
अगर नियमों में बदलाव नहीं होता है तो सम्पूर्ण प्रक्रिया खानधारकों को करनी होगी ।
कुछ खानधारकों ने ई मित्र के माध्यम से 2025-26 का किराया जमा करवाकर गलत सूचना फैला रहे है कि ऑनलाइन किराया जमा हो गया है तो हमारी अवधि बढ़ गई ।
जबकि ऑनलाइन किराया जमा होने की प्रक्रिया अलग है ।
ज्ञात रहे।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा ऑनलाईन से ऑफलाइन अवधी के आवेदन करवाने , प्रीमीयम राशी माफ करवाने को लेकर खान निदेशालय, विधायक से मुलाकात कर समाधान का प्रयास किया जा रहा है ।
उक्त विषय सरकार का है जिसको लेकर मुख्यमंत्री के नाम का प्रार्थना पत्र विधायक महोदय को सौंपा गया ।
मगर अभी तक कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं हुआ। समय कम है और तकनीकी समस्याओं के कारण 31 मार्च तक सभी आवेदन होना नामुमकिन है।
आशा है कि जल्द ही समस्या का समाधान होगा ।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*