

केसकाल में केंद्र सरकार द्वारा संचालित “निक्षय निरामय छत्तीसगढ़” के 100 दिन के पहचान और उपचार जांच अभियान के तहत केसकाल ब्लॉक के केसकाल और धनोरा में 2 हजार 66 लोग लाभान्वित हुए हैं। यह अभियान 7 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ और 24 मार्च 2025 तक जारी रहेगा।
हरिराम कश्यप, सुपरवाइजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसकाल ने बताया कि यह योजना निशुल्क है और मितानिनों के माध्यम से गांव-गांव में लोगों से संपर्क किया जा रहा है। उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में लाकर उनका एक्सरे कराकर जांच की जा रही है।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*