

केशकाल नगर पंचायत चुनाव का महासंग्राम
योगेश गोस्वामी
केशकाल. केशकाल नगर पंचायत चुनाव में भाजपा संगठन एक प्रत्याशी चयन के बाद एक बार फिर मुख्य विपक्षी दल कॉंग्रेस से आगे निकलते हुए नबीन भाजपा चुनाव कार्यालय का उदघाटन करते हुए केशकाल में भाजपा की मजबूत पकड़ का उदाहरण पेश कर रहीं हैं दूसरी ओर कॉंग्रेस अभी तक अपने अध्यक्ष प्रत्याशी का चयन भी नहीं कर पायी हैं एवं दो उम्मीदवारो के नफा नुकसान के जोड़ तोड़ एवं निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी के मोबाइल चालू करने के इंतजार में ही है ऐसा प्रतीत हो रहा है कॉंग्रेस नेतृत्व के इस रवैये से जमीनी स्तर पर काम करने कार्यकर्ताओं में काफी निराशा देखी जा रहीं है
जबकि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में वनमंत्री एवं जल संसाधन मंत्री मान. श्री केदार कश्यप जी भी शामिल हुए।
उक्त बैठक में केशकाल नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी गोपाल बघेल सभी पार्षद प्रत्याशी , सभी मण्डल के अध्यक्ष , महामंत्री, सहित वरिष्ठ भाजपा आकाश मेहता, संतोष कटारिया सहित नेता गण एवं बड़ी संख्या कार्यकर्तागण उपस्थित रहे
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*