

दुर्ग नगर निगम का चुनावी महासंग्राम दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
योगेश पुरी गोस्वामी
दुर्ग. नगर निगम दुर्ग महापौर के लिए भाजपा-कांग्रेस ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने कुर्मी समाज से अल्का बाघमार को अपना महापौर उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने साहू समाज से प्रेमलता पोषण साहू को महापौर के लिए मैदान में उतारा है. माना जा रहा कि इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अल्का बाघमार पर दुर्ग सांसद विजय बघेल और कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू पर दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा की साख दांव पर लगी है.
सांसद विजय बघेल की रिश्तेदार हैं अल्का बाघमार
भाजपा प्रत्याशी अल्का बाघमार दुर्ग सांसद विजय बघेल की रिश्तेदार हैं. दुर्ग निगम क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है. लोगों के बीच अच्छी छवि भी है. 52 वर्षीय अल्का बाघमार ग्रेजुएट हैं. कई सालों से भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता हैं और दुर्ग निगम में वार्ड 7 से निवर्तमान पार्षद भी हैं. अल्का महिला मोर्चा दुर्ग की महामंत्री भी रह चुकी हैं. वर्तमान में दुर्ग जिले से भाजपा की उपाध्यक्ष हैं.
पूर्व विधायक वाेरा की करीबी हैं प्रेमलता साहू
कांग्रेस ने साहू समाज से प्रेमलता पोषण साहू को महापौर का प्रत्याशी बनाया है. वे दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा की करीबी हैं. प्रेमलता साहू लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय हैं. वर्तमान में बोरसी की पार्षद हैं. उनके पति भूषण साहू भी लंबे समय से कांग्रेस के सक्रिय नेता हैं और वो दुर्ग में पार्षद भी रहे हैं.
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*