

*पूर्व विधायक संतराम नेताम बने कांकेर नगर पालिका निगम के चुनाव पर्वेक्षक।*
*नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस ने नगर निगम और पालिकाओं के लिए की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, गुरुवार देर रात राजीव भवन रायपुर से जारी हुआ कांग्रेस पर्यवेक्षकों की सूची।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुासर नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु नगर-निगम एवं नगर पालिका क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति का आदेश किया गया है। जिसमे कांकेर नगर पालिका निगम के लिए केशकाल के पूर्व विधायक संतराम नेताम को पर्यवेक्षक बनाया गया है। आदेश में कहा गया है कि पर्यवेक्षकगण संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र का तत्काल दौरा करे जिला/शहर नगर/ब्लाक कांग्रेस कमेटियों सहित स्थानीय वरिष्ठ नेताओ का बैठक कर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा गठित प्रभारी/वार्ड समितियों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर चर्चा करते हुए रायशुमारी/ सहमति बनाकर जीतने योग्य प्रत्याशी का नाम प्राथमिकताक्रम के अनुसार आवेदन की मूल प्रति प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करे। पर्यवेक्षको से आग्रह किया गया है कि वे तत्काल जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिला प्रभारी पदाधिकारियों से सम्पर्क एवं समन्वय बनाकर बैठके आयोजित कराते हुए निकायवार महापौर /अध्यक्षा/वार्ड पार्षदों के जितने योग्य संभावित दावेदारों का प्राथमिकता में सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सील बंद लिफाफा में प्रेषित करें। गुरुवार को देर रात राजीव भवन रायपुर से प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने यह आदेश जारी किया है। पर्यवेक्षको के नियुक्ति के साथ ही कांग्रेस ने यहां स्पष्ट कर दिया है कि टिकट के दावेदारों को वार्ड समिति के पास ही अपना आवेदन देना होगा,ऐसे में टिकट वितरण के दौरान वार्ड समिति और पर्यवेक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण होगी। वार्ड समिति से मिले आवेदन के आधार पर ही पर्यवेक्षक नामों का पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौपेंगे।*
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*