

आकिब नथानी केशकाल /* कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रगति की गहन समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना के पोर्टल में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कहा कि जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों के खातों में शीघ्र राशि का भुगतान सुनिश्चित करें। स्कूली विद्यार्थियों के आधार आईडी कार्ड निर्माण कार्य में प्रगति लाने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिक बालिकाओं के खाते खुलवाने के निर्देश दिए। साथ ही सक्षम आंगनबाड़ी उन्नयन कार्य के प्रगति की भी जानकारी ली।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सभी जनपद पंचायत सीईओ को आवास निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने में हितग्राहियों का सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा हो सके। कलेक्टर ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत पोर्टल में प्रविष्टियों की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने समय-सीमा में लंबित आवेदनों, मुख्यमंत्री जनदर्शन और कलेक्टर जनदर्शन के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सड़क किनारे सूखे पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग और सीएमओ को कार्यवाही के निर्देश दिए, ताकि आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति न हो।
कलेक्टर ने जिले में धान खरीदी की कार्य की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सभी समितियों में बारदाने की उपलब्धता और धान खरीदी का सत्यापन करें। साथ ही अवैध धान परिवहन एवं बिक्री रोकने के लिए सघन जांच और कड़ी निगरानी रखें और मिलर्स द्वारा डीओ के विरुद्ध उठाव की जांच सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में सुधार हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए। पीएम सूर्य घर योजना अंतर्गत पंजीयन में तेजी लाने के लिए विद्युत विभाग को निर्देश दिए। इसके अलावा स्वनिधि योजना के प्रकरणों की स्वीकृति प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) प्रगति लाने सभी सीएमओ को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*