

*कलेक्टर ने शिल्पनगरी पहुंच सभी शिल्पकारों का पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत पंजीयन कराने दिए निर्देश*
*शिल्पियों को आवश्यक उपकरण एवं औजारों के वितरण हेतु दिए निर्देश*
*कलेक्टर ने शिल्प एंपोरियम, सी मार्ट, कार्यशाला का किया निरीक्षण*
*कोण्डागांव, बुधवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा शिल्पनगरी का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सर्वप्रथम एंपोरियम का निरीक्षण करते हुए शिल्पियों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने शिल्पनगरी स्थित शिल्पियों की कार्यशाला, प्रशिक्षण भवन, कैंटीन, स्टोर रूम का निरीक्षण करते हुए भवनों में निरंतर सफाई करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। परिसर की व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने पूरे परिसर में वृक्षारोपण करने एवं शिल्पकारों को वितरण हेतु पूर्व में आए औजारों एवं उपकरणों को शिल्पकारों को जल्द से जल्द वितरित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने शिल्पनगरी में स्व सहायता समूह द्वारा संचालित कैंटीन का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने जिले के सभी शिल्पकारों का पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पंजीयन कराने एवं सभी को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर को जिला पंचायत प्रेमप्रकाश शर्मा, शिल्पनगरी के प्रबंधक अनिरुद्ध कोचे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*