

*आईटीआई केशकाल में अग्निवीर भर्ती हेतु मार्गदर्शन कार्यशाला का हुआ आयोजन*
केशकाल शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था केशकाल में बुधवार को अग्निवीर भर्ती मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम एवं मेजर अग्निपथ थल सेना प्रवीण तिवारी एवं कैरियर कांउसलर रवि शर्मा के द्वारा अग्निविर सेना भर्ती 2024 के संबंध में जानकारी देते हुए युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में भर्ती रैली शामिल होने हेतु प्रोत्साहित करते हुए भर्ती में सफल होने के लिए तैयारियों हेतु मार्गदर्शन दिया गया। युवाओं ने प्रशिक्षण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपनी जिज्ञासाओं का निराकरण विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त किया। इस अवसर पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केशकाल के प्रशिक्षण अधिकारी एस पी उपाध्याय, प्रशिक्षण अधीक्षक डी आर देवांगन, प्रशिक्षण अधिकारी डी मांडवी, व्ही पी साहू, सुरक्षा प्रहरी मनोज यदु एवं संस्था के प्रशिक्षणार्थी उपस्थिति रहे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*