

*सरस्वती संस्कार केन्द्र कमेला में बड़ी धूमधाम के साथ झाकी निकाल कर विवेकानन्द जयंती राष्टीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया-*
आज दिनांक 12-01-2024 को सरस्वती संस्कार केन्द्र कमेला में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्टीय युवा दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में उपस्थित शंकर लाल पांडे आचार्य द्वारा स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर धूप दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा स्वामी विवेकानंद ने अपनी पूरी जिंदगी में युवा पीढ़ी के लिए कई फैसले लिए जो बच्चो के भविष्य एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण है, उनका मानना था कि युवा ही हमारे भविष्य है और हमें उनके लिए ज्यादा ध्यान देना चाहिए जिसमें युवाओं को नई दिशा मिले। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राथमिक शाला पुजरीपारा कमेला के शिक्षक सौरभ यदु उपस्थित थे। उद्बोधन के रूप में बच्चो को अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए प्रेरित करते हुए कार्यक्रम को बेहतरीन रूप से संचालन किया। स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर बहुत ही बड़ी धूमधाम के साथ विद्यालय से समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा युवाओं को जागरूक करने के लिए जयकारा लगा कर स्वामी विवेकानंद भारत माता का वेशभूषा पहनाकर झाकी निकाला गया। कार्यक्रम को बेहतरीन रूप से मनाने में आचार्य जयंत पांडे वर्षा पांडे एवं समस्त पालक अभिभावक जसराज पांडे,परमानंद पांडे, मोहन पांडे,गजेन्द्र शार्दूल,सर्वे पांडे रायसिह कोर्राम,हरी बघेल,राजेश पांडे, दिनेश पांडे,मोती लाल पांडे, सविता पांडे का सहयोग रहा।सभी बच्चो ने युवा दिवस बड़े खुशहाली और उत्साह के साथ रैली शामिल होकर राष्टीय युवा दिवस को सफल बनाया।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*