

प्राचार्य श्री सी. एल.मरकाम तथा कार्यक्रम अधिकारी श्री किशोर कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेराजपुर के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
दिनाँक 3 जनवरी 2024 से कांकेरिया पारा ग्राम पंचायत बड़ेराजपुर में *नशा मुक्ति के लिए युवा थीम* पर हो रहा है।शिविर के द्वितीय दिवस पर शहीद महेंद्र कर्मा विश्व विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ.एल.पटेल उपस्थित हुए तथा सात दिवसीय विशेष शिविर का निरीक्षण किया। तथा स्वयंसेवको को सात दिवशीय विशेष शिविर पर की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बतलाया। उन्होंने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है जिमसें बच्चे समाज सेवा के साथ साथ अपने स्वयं के व्यक्तित्व का विकास करते हैं तथा समाज तथा देश मे अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं। तृतीय दिवश पर बौद्धिक चर्चा के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से सहायक नेत्र चिकित्सा अधिकारी उपस्थित हुए तथा । उन्होंने यह बतलाया कि नेत्र एक संवेदनशील अंग होता है तथा दृश्य संवेदना के लिए उत्तरदायी होता है।इस अवसर पर हेमलाल ध्रुव, सी. एस. साहू,तिलक दास,पार्वती नेताम ,युवराज साहू,कीर्तन तथा समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*