

‘*जिले को अग्रणी बनाने के लिए करें कार्य‘*
*कलेक्टर श्री दुदावत ने ली जिला अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक*
*कोण्डागांव, 5 जनवरी 2024/* जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारियों से जिले में संचालित विकास कार्यों की जानकारी ली और कोंडागांव को अग्रणी जिला बनाने के लिए तन्मयता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए महत्पूर्ण योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने के लिए विभागवार स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन की तैयारी के लिए भी निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री दुदावत ने धान खरीदी और उठाव के संबंध में जानकारी ली और कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने शासन के निर्णय अनुसार प्रति एकड़ 21 क्विंटल की धान खरीदी करने के संबंध में भी निर्देशित किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण कराने तथा राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा के भीतर निराकृत करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा सहित अधिकारी उपस्थित थे
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*