*बस्तर संभाग के पांच जिलों के कलेक्टर हुए स्थानांतरित*
*दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी नारायणपुर कलेक्टर अजीत वसंत और नारायणपुर जिला पंचायत सीईओ देवेश ध्रुव स्थानांतरित हुए हैं*
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. बुधवार की देर रात तबादला सूची जारी किया गया. इस सूची में 88 आईएएस अफ़सरों के साथ एक आईपीएस अफ़सर को नई जिम्मेदारी सौपी गई है. साय सरकार ने सूबे के 19 जिलों में नये कलेक्टर बिठाए हैं.
*जिसमें बस्तर संभाग से कोंडागांव* जिले से दीपक सोनी स्थानांतरित हुए हैं उनके स्थान पर *कुणाल दुदावत नए कलेक्टर* होंगे बीजापुर जिले से राजेंद्र कटारा स्थानांतरित हुए हैं बीजापुर जिले के नए कलेक्टर *अनुराग पांडेय होंगे* *नारायणपुर जिले में विपिन माझी* जिला कलेक्टर होंगे वर्तमान पदस्थ नारायणपुर कलेक्टर अजीत वसंत का तबादला कोरबा हुआ है दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार के स्थान पर *मयंक चतुर्वेदी दंतेवाड़ा जिले के नए कलेक्टर होंगे* वह नगर पालिका निगम रायपुर के आयुक्त प्रभार प्रबंधक संचालक स्मार्ट सिटी रायपुर में पदस्थ थे *कांकेर* कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला का स्थानांतरण संचालक तकनीकी शिक्षा रोजगार एवं प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार इन्हें दिया गया है उनके पद पर *अभिजीत सिंह* संयुक्त सचिव गृह विभाग को कांकेर कलेक्टर बनाया गया है देवेश कुमार ध्रुव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नारायणपुर को आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई में पदस्थित किया गया है इसी तरह प्रतीक जैन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानु प्रतापपुर जिला कांकेर को अपर आयुक्त वाणिज्य कर जीएसटी के पद पर प्रदर्शित किया गया है
. जनसंपर्क विभाग की कमान आईपीएस अधिकारी मयंक श्रीवास्तव को सौंपी गई है.
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*