*गुण्डाधुर महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने लगाया संडे क्लास,किया महाविद्यालय परिसर की साफ़ सफाई*
-प्राचार्य डॉ. सी.आर.पटेल,जिला संगठक श्री शशिभूषण कन्नौज़े तथा कार्यक्रम अधिकारी श्री समलेस पोटाई तथा हनी चोपड़ा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने दिनांक 31 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना का संडे क्लास लगाया। तथा स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई किया तथा पूरे कूड़े को कूड़ेदान में ड़ालने हेतु संदेश दिया। जिला संगठक श्री एस.बी.कन्नौज़े से मिली जानकारी के अनुसार संडे क्लास राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है,जिसमे स्वयंसेवक इस क्लास के अंतर्गत शामिल होकर सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास की ओर अग्रसर होते हैं। क्योंकि राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयंसेवक जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास करते हुए समाज मे अपना एक अलग पहचान बनाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज 2023 का अंतिम दिवस भी है और इस दिन स्वच्छता का कार्य करके स्वच्छता का संदेश देकर आने वाले साल 2024 में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर स्वयंसेवको को मार्गदर्शन स्वरूप बताया कि यह जो कार्य कर रहे हो वह भले ही ग्रामीण स्तर पर करते हो लेकिन यह राष्ट्रीय स्तर का कार्य है।आपका यह श्रमदान राष्ट्र हित मे हैं। तथा उन्होंने जिला स्तर,राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना से मिलने वाले पुरुस्कार के बारे में भी बताया।इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवक तिलक दास,मुकेश पोयाम, देवेंद्र,अजीत,जिगेस,दीपक,सलीना, पम्मी,प्रियंका,बबलू यादव,मनीषा , करीना, दिशा, लक्ष्मी, भूमिका ,बलराम ,मुकेश, मुकेश , टिकेंद्र, लिसा वेद ,चांदनी , बरखा नाग ,शर्मिता, गोपेश्वरी, अंजू, मीनीता, कशिश, मुंजी ,रूपेश ,प्रतिभा, अंजू ,डोलेश्वरी, लक्ष्मीनाथ ,परमेश्वर,खिलेंद्र ,डोली ठाकुर ,विशाल तथा साथी स्वयंसेवक उपस्थित थे।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*