

*ग्राम पंचायत कुरंदी में बुजुर्गों को पेंशन देने में विलंब हो रही हैं*
जगदलपुर से लगे ग्राम पंचायत कुरंदी में सरपंच एवं सचिव के द्वारा बुजुर्ग पेंशनरों को आजकल आजकल करके घुमाया जा रहा है और टालमटोल किया जा रहा है ग्राम पंचायत कुरंदी में ज्यादातर सरपंच और सचिव की अनुपस्थिति देखी जा रही है यह वहां के ग्राम वासियों का कहना है । वहां के बुजुर्ग पेंशनरों को समय पर पेंशन नहीं मिलने कारण आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है जब इस मामले को लेकर पेंशनर्स पंचायत जाते हैं तो वहां सरपंच एवं सचिव नदारत रहते हैं!
सुनिल यादव ( दंतेवाड़ा)
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*