

▶️ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता कार्यक्रम
▶️ विभिन्न वार्डो, उद्यानों व अन्य स्थानों में की जा रही
कोंडागांव, 13 दिसंबर 2023/ केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को कोंडागांव जिले में विभिन्न स्थानों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। कोंडागांव जिले में स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की विशेष पहल की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को ग्राम पंचायतों में चलाए गए स्वच्छता अभियान में, सार्वजनिक स्थान, उद्यान और जलस्त्रोतों के आसपास साफ-सफाई का कार्य किया गया। कलेक्टर श्री सोनी ने स्वच्छता अभियान के लिए श्रमदान करने वाले स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता से न केवल सुंदरता बढ़ती है, बल्कि बीमारियों पर भी नियंत्रण पाया जाता है तथा विकसित कोंडागांव के लिए आम नागरिकों का स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कोंडागांव जिले के स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए निरंतर कार्य करने की बात कही।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*