

रिपोर्टर इमरान पारेख
*कोंडागांव के रयतु कश्यप बने बस्तर संभागीय छात्रावास उपाध्यक्ष*
कोंडागांव।
संयुक्त छात्रावास बस्तर संभाग की संभागीय स्तरीय बैठक दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास धरमपुरा में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संभाग स्तरीय पदाधिकारियों का गठन करना तथा संभाग के विभिन्न छात्रावासों में व्याप्त समस्याओं पर विचार-विमर्श करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा. श्री हूंगाराम मरकाम, जिला पंचायत सदस्य, सुकमा उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति में संभागीय अध्यक्ष के रूप में चिरंजीवी मौर्य तथा उपाध्यक्ष के रूप में रयतु कश्यप का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया।
गौरतलब है कि रयतु कश्यप को हाल ही में राष्ट्रीय सेवा योजना (रा.से.यो.) के तहत समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वर्तमान में वे संयुक्त छात्रावास जिला कोंडागांव के जिला अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं।
बैठक के दौरान रयतु कश्यप ने कोंडागांव जिले के छात्रावासों का प्रतिनिधित्व करते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए, जिनमें भोजन सहायता राशि का बरामासीकरण, छात्रवृत्ति में वृद्धि, पीएमटी कन्या छात्रावास में सीट वृद्धि तथा भवन निर्माण जैसी समस्याएँ प्रमुख रहीं।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*