

भव्य शोभायात्रा के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन
डीजे की धुनों पर श्रद्धालु झूमे, गरबा बना आकर्षण का केंद्
केशकाल:
शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर केशकाल स्थित शिव मंदिर परिवार द्वारा हर्षोल्लास के साथ नवरात्र पर्व का आयोजन किया गया। पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना और आरती की गई। अंतिम दिवस पर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो शिव मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए बोरगांव तालाब तक पहुंची।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए और डीजे की धुनों पर थिरकते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया। विसर्जन स्थल पर मां दुर्गा की विधिवत आरती और पूजन के पश्चात प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान केशकाल पुलिस टीम द्वारा यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने हेतु सतत निगरानी रखी गई।
गरबा नृत्य बना आकर्षण का केंद्र
नवरात्र के अवसर पर शिव मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन गरबा नृत्य का आयोजन किया गया, जो नगरवासियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। हर वर्ष की तरह इस बार भी नगर की महिलाओं और बालिकाओं ने नवरात्र आरंभ होने से पहले ही गरबा की तैयारी शुरू कर दी थी। आरती के पश्चात हर दिन रंगीन पोशाकों में सजी महिलाएं और बच्चियां गरबा नृत्य की शानदार प्रस्तुति देती रहीं।
—
समिति ने जताया आभार
आयोजन समिति के सदस्य नितेश अग्निहोत्री ने बताया कि नवरात्र के नौ दिनों तक शिव मंदिर परिसर में मां की पूजा-अर्चना, आरती, महिलाओं व बालिकाओं के लिए गरबा कार्यक्रम, बच्चों के लिए खेलकूद और श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी।
उन्होंने कहा — “इस संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी समिति सदस्यों, नगरवासियों एवं पुलिस प्रशासन का मैं हृदय से आभार करता हूं
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*