

*विकास का बड़ा तोहफ़ा: केशकाल–बांसकोट 33 किमी सड़क को मिली मंज़ूरी* kondagaon divi
केशकाल, 10 अगस्त 2025 – विधायक नीलकंठ टेकाम के अथक प्रयासों से केशकाल विश्रामपुरी चौक से बांसकोट तक 33 किमी लंबी सड़क निर्माण परियोजना को ₹39.20 करोड़ की स्वीकृति मिल गई है।
इस स्वीकृति से क्षेत्र में यातायात सुगम होगा, रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे और बुनियादी ढांचा मज़बूत होगा।
श्री टेकाम ने कहा – “यह परियोजना हमारे क्षेत्र के विकास का नया अध्याय है। इसका श्रेय जनता के विश्वास और विभागीय सहयोग को जाता है।”
स्वीकृति की खबर से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है और स्थानीय नागरिकों ने विधायक को बधाई दी है।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*