

*कलेक्टर ने फरसगांव विकासखंड में स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी और विद्यालयों का किया निरीक्षण*
*गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
*कोंडागांव, 11 जुलाई 2025/* कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज फरसगांव विकासखंड अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए। कलेक्टर ने बालक आश्रम कोसागांव में स्थापित कल्पना कक्ष का निरीक्षण किया, जहां पांचवी कक्षा के बच्चे प्रताप और डिगेश्वर ने कंप्यूटर में हिंदी में अपना नाम टाइप करके दिखाया। कलेक्टर ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार सभी आश्रमों में बच्चों को इसी तरह सुविधाएं और माहौल उपलब्ध कराएं ताकि बच्चे बेहतर ढंग से सीख सकें। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और आगे बढ़ने की बात कही। साथ ही आश्रम परिसर में खेल मैदान एवं उद्यान को विकसित करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कोसागांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और बच्चों को सिखाई जा रही गतिविधियों, पोषण आहार तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बच्चों को स्वच्छता की आदतें सिखाने तथा उनके लिए ड्रेस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शासकीय हाई स्कूल कबोंगा के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों की अंग्रेजी विषय में सुधार हेतु प्रभावी ढंग से पढ़ाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित प्राचार्य को दिए। कलेक्टर ने फरसगांव स्थित शासकीय आदर्श बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया, जहां भवन की जर्जर स्थिति और सीपेज की समस्या का अवलोकन किया। उन्होंने जर्जर स्थिति को देखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को भवन के पीछे अतिरिक्त भवन निर्माण करने हेतु निर्देशित किया।
*स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजा*
कलेक्टर ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर कबोंगा का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, प्रसव की स्थिति तथा मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने दो से अधिक संतान होने की स्थिति में परिवार नियोजन की आवश्यकता पर जोर देते हुए स्वास्थ्य विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परामर्श एवं जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने एएनसी पंजी का अवलोकन करते हुए सभी गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जन चौपाल आयोजन कर माध्यम से मितानिनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सहायता से परिवार नियोजन, पोषण आहार वितरण और एएनसी पंजीकरण को प्राथमिकता से कराएं। इसके पश्चात कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसव कक्ष में माताओं से चर्चा कर नवजात शिशुओं एवं माताओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बालकों और बालिकाओं में कोई भेदभाव न करें तथा बेटियों की भी उतनी ही अच्छी देखभाल करें। उन्होंने मातृ एवं शिशु देखभाल, स्तनपान के महत्व और आवश्यक नियमों की जानकारी नियमित रूप से देने के निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ आर के चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री कृपेन्द्र तिवारी भी उपस्थित रहे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*