

विश्रामपुरी पुलिस ने अन्य राज्यों से आए 8 संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। ये कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन में की गई। क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर पुलिस ने यह कदम उठाया, जिनमें बाहरी व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति के डेरा डालने, संदिग्ध रूप से घूमने, गंदगी फैलाने और अशांति फैलाने की आशंका जताई गई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और सभी बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के नेतृत्व में कोण्डागांव पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है। हाल ही में, उन्होंने थाना कोंडागांव का वार्षिक निरीक्षण किया और साफ-सफाई, कर्तव्य निर्वहन और अपराध नियंत्रण पर विशेष जोर दिया। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ईनाम भी दिया।
कोण्डागांव पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*