

*वेतन वृद्धि ,नियमितीकरण को लेकर सेजेस कर्मचारियों ने की बैठक*
राज्य के समस्त सेजेस कर्मचारियों द्वारा इन दिनों ब्लॉक तथा जिला स्तर पर विभिन्न मुद्दों जैसे वेतन वृद्धि, जॉब सुरक्षा, नियमितीकरण जैसे विभिन्न विषयों को लेकर अलग अलग विकास खंड में बैठक का आयोजन किया जा रहा है। सभी कर्मचारियों का कहना है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय 2020 में खोला गया तथा हमारी नियुक्ति संविदा के तहत की गई है। किंतु आज पर्यन्त तक सरकार के द्वारा न तो हमारी कोई वेतन वृद्धि की गई है न ही जॉब सुरक्षा तथा नियमितीकरण को लेकर सरकार द्वारा कोई विचार किया जा रहा। कर्मचारियों का कहना है कि हमसे नियमित कर्मचारियों की तरह ही प्रत्येक काम को करवाया जाता है लेकिन सुविधा के नाम पर राज्य सरकार हम संविदा कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।बस्तर संभाग अध्यक्ष श्री राहुल पाण्डे के आदेशानुसार दिनांक 08.07.2025 को जिला अध्यक्ष कोण्डागांव के द्वारा कर्मचारी भवन फरसगांव में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विकासखण्ड के विद्यालयों से आए सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी। बैठक में श्री प्रतिक मेहरा सेजस कोनगुड़ को बैठक में उपस्थिति समस्त सदस्यों के द्वारा सर्व सहमति से विकासखण्ड फरसगांव के अध्यक्ष पद हेतु चयनित किया गया तथा शाला स्तर पर निष्क्रिय शाला अध्यक्षों के स्थान पर संघ के उदेश्यों को पूर्ण करने व संघ के अनुरूप कार्यकुशल शाला अध्यक्ष की तत्काल रूप से नियुक्ति करने हेतु निर्देशित दिया गया। दिनांक 20 जुलाई 2025 को सांकेतिक धरने को जिला कोण्डागांव में सफल बनाने हेतु विकासखण्ड फरसगांव अंतर्गत आने वोले सेजस विद्यालयों के कर्मचारियों द्वारा सर्व सहमति प्रदान की गई।4. 01 अगस्त 2025 को प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले कलम बंद की कार्यवाही को सफलतापूर्वक सम्पादित कराने हेतु विकासखण्ड फरसगांव के आए हुए समस्त कर्मचारियों ने लामबंध हो कर इस कार्य को पूर्ण करने में अपनी-अपनी सहभागिता प्रदान करने की सहमति दी गई।उक्त बिन्दुओं पर आए हुए सभी सदस्यों ने मन वाणि व कर्म से वचनबद होकर कार्य को पूर्ण करने की शपथ लिया गया।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*