

*केशकाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
केशकाल पुलिस ने अन्य राज्य व जिला से आए 11 संदिग्ध व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि ये व्यक्ति क्षेत्र में अशांति फैला रहे हैं और रात्रि में संदिग्ध रूप से घूमते हुए पाए जा रहे हैं।
*पुलिस की कार्रवाई*
– पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशानिर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में केशकाल पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
– थाना प्रभारी केशकाल ने क्षेत्र में घूम रहे मुसाफिरों का सत्यापन किया और सन्दिग्ध पाए जाने पर 11 नफ़र सन्दिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।
– पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु घूम रहे सभी बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर सन्दिग्ध पाए जाने पर सन्दिग्ध व्यक्तियों पर कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
*जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों की भूमिका*
– क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि बाहरी व्यक्तियों द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाई जा रही है और रात्रि में संदिग्ध रूप से घूमते हुए पाए जा रहे हैं।
– उनकी शिकायतों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा है।
*पुलिस की अपील*
– पुलिस अधीक्षक महोदय ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि किसी को भी बाहरी व्यक्तियों के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे पुलिस को सूचित करें।
– पुलिस क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*