

*कोंडागांव में पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई पर कांग्रेस का हमला*
मुख्य बिंदु
– *पत्रकारों पर कार्रवाई*: कोंडागांव जिले के बड़े डोंगर साप्ताहिक बाजार में पुलिस द्वारा ग्रामीण के साथ मारपीट मामले में पत्रकारों पर की जा रही कार्रवाई को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बुधराम नेताम ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला बोला है।
– *नेताम का आरोप*: नेताम ने कहा कि सुशासन के नाम पर सरकार में पत्रकारों तक को सुरक्षा नहीं मिल रही है, और मीडिया को ही आरोपी बनाकर सच्चाई को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
– *एफआईआर दर्ज*: तीन पत्रकारों के नाम से एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें रितेश पटेल, रूपेंद्र कोर्राम और गिरीश जोशी शामिल हैं।
– *मांगें*: नेताम ने मांग की है कि वायरल वीडियो की निष्पक्ष जांच हो, दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित कर कानूनी कार्यवाही की जाए, और पत्रकारों के खिलाफ की जा रही साजिशन कार्रवाई तत्काल रोकी जाए।
– *प्रेस क्लब की बैठक*: प्रेस क्लब कोण्डागांव में दिनांक 29 मई को आकस्मिक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें पत्रकारों/प्रेस प्रतिनिधियों के ऊपर हो रहे एफआईआर के संबंध में चर्चा की गई।
पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल
नेताम ने सवाल उठाया है कि अगर मीडिया को ही सच दिखाने के लिए सजा दी जाएगी, तो यह कैसा सुशासन है? उन्होंने यह भी कहा है कि रायपुर जैसे संवेदनशील इलाके में पत्रकारों को खुलेआम धमकियाँ मिलती हैं और बंदूकें लहराई जाती हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है¹।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*