

*केशकाल में मुस्लिम समाज के बच्चों का सम्मान, “नन्हे रोजदार” प्रोग्राम में हुआ आयोजन*
केशकाल में आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित “नन्हे रोजदार” प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बिहारी शोरी जी, अध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल, और हाजी वसीम साहब, अध्यक्ष बस्तर संभाग मुस्लिम समाज, उपस्थित हुए। इस प्रोग्राम में 11 वर्ष से कम उम्र के बच्चों ने रोजा रखा था और उनका हौसला बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया गया था।
*प्रोग्राम के मुख्य बिंदु:*
– *मुख्य अतिथि*: श्री बिहारी शोरी जी और हाजी वसीम साहब ने प्रोग्राम में शिरकत की और बच्चों का हौसला बढ़ाया।
– *बच्चों का सम्मान*: लगभग 100 बच्चों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
– *इल्म हासिल करने का महत्व*: हाजी वसीम साहब ने अपने संबोधन में इल्म हासिल करने के महत्व पर जोर दिया और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए दुआएं कीं।
इस प्रोग्राम में समाज के सम्मानीय बुजुर्ग और नवजवानों ने भी शिरकत की और बच्चों का हौसला बढ़ाया। आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शकील भाई सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष असलम मंसूरी साहब, और अन्य पदाधिकारियों ने भी प्रोग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
More Stories
*छत्तीसगढ़ में शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन: युक्तियुक्तिकरण प्रक्रिया पर सवाल*
*पीएम श्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल केशकाल में समर कैंप का आयोजन: बच्चों के लिए एक अद्भुत अवसर*
*कोंडागांव जिले के ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत बहुत खराब*