

*इमरान पारेख कोण्डागांव जिला ब्यूरो*
*केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम जी की गरिमामयी उपस्थिति में जनपद पंचायत केशकाल अध्यक्ष कार्यालय प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न हुआ।*
आज जनपद पंचायत केशकाल अध्यक्ष कार्यालय प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में केशकाल विधान सभा के लोकप्रिय विधायक श्री नीलकंठ टेकाम जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत केशकाल के अध्यक्ष श्रीमती नंदिनी पोटाई जी, उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश मरकाम जी, समस्त जनपद सदस्य, समस्त सरपंच गड़, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इनमें रमेश यादव, राकेश पोटाई, रमेश उसेंडी, अजय मिश्रा, श्रीराम यदु, संग देव नेताम, राजकिशोर राठी, भूपेश सिन्हा, जावेद मेमन, कैलाश कुंजन, रोहन यादव, नीरा ध्रुव, गीता ध्रुव, कमला नेताम, पार्षद हर्ष कोठारी जी, हीरा सोलंकी जी, पीला बाई जैन जी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग सिन्हा जी प्रमुख रूप से शामिल थे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*