

बिजली बिलों के 2.5 करोड़ बकाया, अब वसूली में जुटा डिस्कॉम
योगेश पुरी गोस्वामी संवाददाता
कल्याणपुर . कल्याणपुर उपखंड क्षेत्र में बकाया बिजली बिलों की बढ़ती समस्या को देखते हुए डिस्कॉम ने सख्त कदम उठाया है। एवं मार्च माह में वसूली अभियान चलाया जाएगा
सहायक अभियंता भरत वैष्णव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उपखण्ड क्षेत्र में घरेलू व व्यावसायिक श्रेणी के उपभोक्ताओं पर लगभग 2.56 करोड़ रुपए की बकाया राशि है। ऐसे में अभियान के तहत कल्याणपुर में 20 डीसी कनेक्शन को काटने की कार्यवाही की गई।
एईएन भरत वैष्णव ने मीडिया के माध्यम से सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समय पर बिल का भुगतान करें, अन्यथा उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
एईएन भरत वैष्णव ने आगे बताया कि वसूली शिविर का आयोजन किया जाएगा उक्त शिविर में उपभोक्ता अपनी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*