

*रोहित नाग ने क्षेत्र क्रमांक 2 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए दावेदारी की*
![]()
धनौरा/रोहित नाग ने क्षेत्र क्रमांक 2 से जिला पंचायत सदस्य हेतु प्रबल दावेदारी की है, और कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्निहोत्री जी को आवेदन देकर अपनी दावेदारी पेश की है। रोहित नाग वर्तमान में जनपद सदस्य और कांग्रेस कमेटी जिला सचिव हैं, और उन्होंने 2020 में बनियागांव क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़कर जनपद सदस्य का चुनाव जीता था। इसके बाद, उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर पार्टी के लिए समर्पित होकर काम किया है। रोहित नाग का कहना है कि उन्होंने छात्र नेता के रूप में कई जनहित के मुद्दों पर लड़ाई लड़ी है, और वे निरंतर छात्रों और छात्राओं के लिए काम कर रहे हैं। उनकी दावेदारी को क्षेत्र के लोगों का समर्थन मिल रहा है, और उन्होंने दिनांक 20 जनवरी 2025 को शाम 4:00 बजे आवेदन देकर अपनी दावेदारी पेश की है¹।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*