

*केसकाल के वरिष्ठ नेता और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कानमल जैन का निधन*
केसकाल के वरिष्ठ नेता और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कानमल जैन का आज सुबह स्वर्गवास हो गया है। उनकी अन्तिम शव यात्रा केशकाल निवास से दोपहर 03 बजे मुक्तिदाम के लिए निकलेगी। श्री कानमल जैन केसकाल में एक समाज सेवी व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे, जो किसी भी समाजिक या जनहित कार्यक्रम में प्रमुखता से पहुंचकर अपनी बात रखते थे।
भाजपा में उनके निधन की खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई है और सभी नेताओं ने अपने नेता की अन्तिम दर्शन कर श्रदांजिली देने के लिए उनके निवास पर पहुंचना शुरू कर दिया है। श्री कानमल जैन के निधन से केसकाल के लोगों में शोक की लहर है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जा रही है
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*