राइजिंग राजस्थान से प्रदेश को मिली उन्नति की दिशा : विश्नोई
राज्य मंत्री विश्नोई का किया स्वागत
योगेश पुरी गोस्वामी संवाददाता
बालोतरा . भारतीय जनता पार्टी जिला बालोतरा के कार्यकर्ताओं द्वारा खेल व उद्योग राज्यमंत्री श्री के के विश्नोई के बालोतरा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
जिला मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र दवे ने बताया कि जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा, जिला मंत्री शंकर भाटी,गोविन्द सिंह कालूड़ी, महिपाल सिंह करनोत,बालोतरा नगर मंडल अध्यक्ष कांतिलाल हुंडिया सहित कार्यकर्ताओं द्वारा उद्योग राज्य मंत्री के के विश्नोई का बालोतरा जिले मे नाकोड़ा मंदिर आगमन पर दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
राज्यमंत्री एक दिवसीय प्रवास पर नाकोड़ा मे देव दर्शन के लिए आए थे।उद्योग मंत्री के के विश्नोई ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सामान्य व साधारण होता है जो कि जनता के बीच मे रहकर जनता की समस्याओं का समाधान करने को लेकर प्रयास करता है।कार्यकर्ताओं के माध्यम से ही जनता की समस्याएं सरकार त क पहुँच पाती है जिसका प्रमुखता से समाधान करना सरकार व प्रशाशन का दायित्व है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान को उन्नति और प्रगति की दिशा दी है आने वाले दिनों मे राइजिंग राजस्थान के सभी निवेश साकार होकर मूर्त रूप लेंगे जिससे राजस्थान देश के विकसित पर्देशों मे अग्रणी होकर निखरेगा। उन्होंने मौजूद उद्योगपतियों को राजस्थान मे निवेश करने को लेकर आमंत्रित किया।
इस अवसर पर श्याम सिंह मेवानगर, अमित खारवाल,रमेश भंसाली, पपु विश्नोई,पुरुषोत्तम जैन सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
योगेश पुरी गोस्वामी की रिपोर्ट
More Stories
*कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की*
छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
महेश जैन बने कांकेर भाजपा के नये जिला अध्यक्ष