[योगेश गोस्वामी ]
बीजापुर. पत्रकार मुकेश चंद्राकर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए। पहले मुकेश को हथियार से मारा गया फिर सेप्टिक टैंक में डालकर टैंक के उपर ढलाई कर दी गई। बीजापुर के पत्रकारों का कहना है कि सुनियोजित तरीके से मुकेश की हत्या की गई है। हत्यारों ने निर्मम हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया। पत्रकारों ने जब नई कांक्रीट को देखा तो शक गहराया। इसके बाद पुलिस ने उस सेप्टिक टैंक को जेसीबी से तोड़ा तो सभी पत्रकार सहम गए। शव को सेप्टिक टैंक से निकला गया। शव पर आधा दर्जन से अधिक वार धारदार हथियार से किए मिले। इस वारदात ने सभी पत्रकारों को अंदर से झकझोर दिया है। पत्रकारों का कहना है ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उसके भाई रितेश चंद्राकर की हत्या में अहम भूमिका है। हालांकि इस मामले में संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन अभी तक समाचार लिखे जाने tk आरोपी चंद्राकर भाइयों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हालांकि बीजापुर एसपी ने कहा है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।
पत्रकारों में आक्रोश उग्र आंदोलन की तैयारी
समूचे बस्तर ही नहीं पूरे राज्य के पत्रकारों में इस घटना के बाद शोक की लहर है। साथ ही आक्रोश भी पनपा है। पत्रकारों का कहना है कि ठेकेदार और इस हत्या से जुड़े सभी लोगों पर कड़ी कारवाई होनी चाहिए। साथ ही उसके जो भी वैध अवैध निर्माण हैं उन पर बुलडोजर चलना चाहिए। वह जो भी सरकारी कार्य कर रहा है, उन सभी को तत्काल प्रभाव से निरस्त करना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। शनिवार को बीजापुर बंद का आह्वान किया गया है।
सगे भाई यूकेश की हालात गंभीर, अस्पताल में भर्ती
मुकेश के शव को देखने के बाद भाई यूकेश की हालात गंभीर हो गई। शव को जैसे ही यूकेश ने देखा वह बेहोश हो गया। उसकी हालात को देख कुछ पत्रकार उसे अस्पताल लेकर भागे। यूकेश को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया। अब उसकी हालात में सुधार है।
बीजापुर के पत्रकारों की माने तो यह सुनियोजित हत्या है। मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी को सभी पत्रकारों को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे थे। यह सिलसिला मुकेश की ओर से दोपहर तीन बजे तक जारी रहा। बीजापुर के पत्रकार बताते हैं कि रितेश चंद्राकर ने उसे फोन करके बुलाया। बस स्टैंड के पीछे चट्टानपारा स्थित अपने बैडमिंटन कोर्ट में ले गया। यहां पूरी बाउंड्री है। आधा दर्जन से अधिक कमरे बने हुए हैं। पहले घटना स्थल पर ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिसे देखकर लगे कि मौके पर हत्या हुई है। हत्यारों ने मुकेश चंद्राकर के माथे पार वार किया है। चोट का गहरा निशान है। सिर के पीछेजिसे देखकर लगे कि मौके पर हत्या हुई है। हत्यारों ने मुकेश चंद्राकर के माथे पार वार किया है। चोट का गहरा निशान है। सिर के पीछे और सीने पर भी धारदार हथियार से वार हुआ है। इसके बाद सेप्टिक टैंक में शव को फेंका गया है। सेप्टिक टैंक पर मोटी सीमेंट की मोटी परत चढ़ा दी गई।
आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे, कार्रवाई होगी
इस प्रकरण में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी। हत्या में जो भी लोग शामिल हैं उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा – जितेंद्र यादव, एसपी, बीजापुर
युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में नगरवासियों और पत्रकारों का आक्रोश चरम पर है। हत्या के विरोध में बीजापुर नगर स्वस्फूर्त बंद रहा, और अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान पूरे नगर में सन्नाटा पसरा रहा।
आज बीजापुर मुख्यमार्ग पर पत्रकारों ने सांकेतिक चक्का जाम कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने जानकारी दी कि हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। नगर में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है।
योगेश गोस्वामी की रिपोर्ट
More Stories
छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
बालोतरा में हुआ राज्य मंत्री के. के. विश्नोई का भव्य स्वागत
महेश जैन बने कांकेर भाजपा के नये जिला अध्यक्ष