जगदलपुर. बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर शहर में श्रीराधा रमण भागवत समिति द्वारा टाऊन क्लब मैदान में 23 से 30 दिसंबर तक चलने वाली श्रीमद भागवत कथा का रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान कथा व्यास वैदेही दासी विनी किशोरी के सानिध्य में जगदलपुर शहर एवं आसपास के गांव से पधारे श्रद्धालुओं ने बड़े धूमधाम से बजे_गाजे, बम पटाखे धूम धड़ाके के साथ नाचते झूमते भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, इस कलश यात्रा में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे भक्त माता बहने बड़े बुजुर्ग एवं छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा बड़े ही हर्षसोल्लास के साथ शामिल हुए, इस कलश यात्रा में छोटे-छोटे सुंदर मासूम बच्चों के द्वारा राधा कृष्ण एवं पूज्य स्लोका महारानी अहिल्याबाई होलकर जी की जीवंत झांकियां का शानदार वर्णन कर नगर वासियों को दर्शन कराया गया। श्रद्धालुओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा नगर के दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण स्थित टाऊन क्लब मैदान से निकल कर वापस लौटे, इस दौरान पूरे शहर के मुख्य मार्ग चौक, चौराहों से होते हुए झांकी निकालकर भ्रमण किया गया भागवत कथा के प्रथम दिन में भगवान महात्म्य के विषय में कथा व्यास वैदिही दासी विनी किशोरी के द्वारा कार्यक्रम स्थल में प्रचार प्रसार किया गया।
- योगेश गोस्वामी की रिपोर्ट
More Stories
*भारतीय जनता पार्टी के जस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता के आपसी मिलन समारोह का कार्यक्रम*
24 दिसंबर राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के विशेष अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित केशकाल एवं सप्ताहिक बाजार केशकाल में दी गई विधिक जानकारियां ।
*सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर को होगा भव्य आयोजन* *कलेक्टर ने तैयारी के संबंध में दिए निर्देश*