टिबानिया में में 16 से 22 दिसंबर तक श्रीमद भगवत कथा एवं नानी बाई का मायरा का आयोजन
योगेश पुरी गोस्वामी थुम्बली
कल्याणपुर. ग्राम टिबानिया में स्थित ठाकुर जी के मंदिर में दिनांक 16 से 22 दिसंबर तक श्रीमद भगवत कथा एवं नानी बाई मायरा का भव्य आयोजन किया जा रहा है
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत थुम्बली के समीपस्थ ग्राम टिबानिया खेड़ा बगनावास के ग्राम वासियों के संयुक्त प्रयास से टिबानिया स्थित ठाकुर जी के मंदिर के पास भव्य श्रीमद भगवत कथा एवं नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन किया गया है श्रीमद भगवत कथा का समय दोपहर 12 .15 से 4.15 एवं नानी बाई का मायरा कथा का समय रात्रि 7.30 से 10.00 रखा गया है
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया की दूसरे ग्राम से आने वाले भक्तों के आने जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गयी है
कथा को लेकर ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है
योगेश पुरी गोस्वामी थुम्बली की रिपोर्ट
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*