

टिबानिया में में 16 से 22 दिसंबर तक श्रीमद भगवत कथा एवं नानी बाई का मायरा का आयोजन
योगेश पुरी गोस्वामी थुम्बली
कल्याणपुर. ग्राम टिबानिया में स्थित ठाकुर जी के मंदिर में दिनांक 16 से 22 दिसंबर तक श्रीमद भगवत कथा एवं नानी बाई मायरा का भव्य आयोजन किया जा रहा है
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत थुम्बली के समीपस्थ ग्राम टिबानिया खेड़ा बगनावास के ग्राम वासियों के संयुक्त प्रयास से टिबानिया स्थित ठाकुर जी के मंदिर के पास भव्य श्रीमद भगवत कथा एवं नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन किया गया है श्रीमद भगवत कथा का समय दोपहर 12 .15 से 4.15 एवं नानी बाई का मायरा कथा का समय रात्रि 7.30 से 10.00 रखा गया है
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया की दूसरे ग्राम से आने वाले भक्तों के आने जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गयी है
कथा को लेकर ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है
योगेश पुरी गोस्वामी थुम्बली की रिपोर्ट
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*