धनोरा के आचलापारा मैं संकुल स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
धनोरा/केशकाल/केशकाल विकासखण्ड के धनोरा के ग्राम आचलापारा मैं दिनांक 30.11.2024 को संकुल स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है
ग्राम पंचायत धनोरा में आज दिनांक 30/11/24/ से 2/12/24 तक होनो है जिसका शुभारंभ आज हुआ है। जिसके मुख्य अतिथि श्रीमति महेश्वरी कोरा॔म जि पं सदस्य , अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत धनोरा, विशेष अतिथि श्री रमेश यादव, श्री श्रवण दिपक, श्री राम यदु, रामलाल सलाम, संतोष उईके,
गनपत मंडावी,
फागु राम मंडावी, हजारी आचले, रैली राम उसेंडी रमेश उसेंडी एवं अजय मिश्रा व आसपास के सरपंच पंच ग्राम वासीयों के उपस्तिथि में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है!
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*