

धनोरा के आचलापारा मैं संकुल स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
धनोरा/केशकाल/केशकाल विकासखण्ड के धनोरा के ग्राम आचलापारा मैं दिनांक 30.11.2024 को संकुल स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है
ग्राम पंचायत धनोरा में आज दिनांक 30/11/24/ से 2/12/24 तक होनो है जिसका शुभारंभ आज हुआ है। जिसके मुख्य अतिथि श्रीमति महेश्वरी कोरा॔म जि पं सदस्य , अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत धनोरा, विशेष अतिथि श्री रमेश यादव, श्री श्रवण दिपक, श्री राम यदु, रामलाल सलाम, संतोष उईके,
गनपत मंडावी,
फागु राम मंडावी, हजारी आचले, रैली राम उसेंडी रमेश उसेंडी एवं अजय मिश्रा व आसपास के सरपंच पंच ग्राम वासीयों के उपस्तिथि में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है!
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*