योगेश गोस्वामी संवाददाता
बरकई. फरसगाँव के समीपस्थ ग्राम बरकई में देव उठनी एकादशी के पावन अवसर पर मंगलवार 12 नवंबर 2024 को धार्मिक ग्रंथों पर सुन्दर प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का विशेष आयोजन गौरा चौक पटेल पारा ग्राम बरकई विकासखंड माँकड़ी में रखा गया है . आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि ग्राम बरकई में समय समय पर धार्मिक आयोजन किए जाते है इस वर्ष देव उठनी एकादशी के पावन अवसर पर हम सब हिन्दुओ के आस्था के केंद्र हम सब के धार्मिक ग्रंथ रामायण महाभारत और सभी वेदों से जुड़े विभिन्न प्रश्न प्रतिभागियों से सवाल के रूप मे पूछे जाएंगे और उनके सही जवाब पर उनको आयोजन समिति द्वारा निर्धारित पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा . इस प्रतियोगिता में महिला ,स्कूल के बच्चों सहित कोई भी बच्चे भाग ले सकते है आयोजन समिति द्वारा निर्धारित नियम इस प्रकार है कुल 10 से 15 सवाल पूछे जाएंगे, प्रत्येक सवाल के जवाब हेतु 10 सेकंड का समय दिया जाएगा , प्रत्येक सवाल के सही जवाब में आकर्षक पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा . आयोजन समिति के अनुसार गाँव मे धार्मिक जागृति लाने का ये एक छोटा सा प्रयास है जिस से युवाओं का मानसिक एवं धार्मिक विकास होगा .
विज्ञापन बॉक्स
More Stories
मिस कॉल के जरिये पीडिता को अपने जाल में फसाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी फिरोज अहमद पुलिस की गिरफ्त में।
कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर तैयारियों की ली जानकारी* *जल जीवन मिशन के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को देखा*