November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  

LIVE FM

13/11/2024

CG24 Express

Latest Online Breaking News

कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर तैयारियों की ली जानकारी* *जल जीवन मिशन के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को देखा*

विज्ञापन बॉक्स 

*कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर तैयारियों की ली जानकारी*
*जल जीवन मिशन के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को देखा*

आकिब नथानी केशकाल /कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने आज जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर धान खरीदी की तैयारियों और जल जीवन मिशन के कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री दुदावत ने जिले के ग्राम लंजोड़ा, जुगानी कलार, बोरगांव, बड़ेडोंगर, आलोर के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी केंद्रों में सीसीटीव्ही, विद्युत व्यवस्था, इनवर्टर, इलेक्ट्रॉनिक कांटा बाट, मॉइस्चर मीटर एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए सीसीबी नोडल अब सहकारिता निरीक्षक को निर्देश दिए। साथ ही बारदाने को सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिया। उन्होंने धान खरीदी केंद्र बोरगांव में निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए वहां के कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर उसे तत्काल हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी का कार्य राज्य शासन की प्राथमिकता का कार्य है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने और किसानों की सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

*जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की ली जानकारी*
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत फ़रसगांव ब्लॉक के ग्राम सिरपुर, पतौड़ा, बेलगांव और गोड़मा में पहुंचकर हर घर नल योजना के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान योजनांतर्गत बनाए गए टंकी, नल कनेक्शन, पाइपलाइन एवं अन्य तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली। साथ उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर नल के माध्यम से जल आपूर्ति की जानकारी भी ली। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को 20 नवंबर तक सभी बचे हुए कार्य पूर्ण कर सभी घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए।

*पशु संगणना कार्य की ली जानकारी*
कलेक्टर ने ग्राम सिरपुर और बड़ेडोंगर में पशु पालन विभाग द्वारा किए जा रहे 21वीं पशु संगणना कार्य की जानकारी ली और उन्होंने स्वयं ग्राम सिरपुर में पशु संगणना का कार्य किया। कलेक्टर ने इस दौरान प्रगणकों को पशु संगणना कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री अविनाश भोई सहित विभाग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।