

*अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ब्लॉक फरसगाँव के द्वारा वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया*
दिनाँक 5 जून 2024 को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ब्लॉक फरसगाँव के द्वारा वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया I जिला इकाई कोंडागांव के तत्वधान में संचालित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ब्लॉक फरसगांव में भाग ले रहे प्रशिक्षणार्थियों और पूर्व सैनिको के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर *”उड़ान”* एक नयी पहल, एक नई सोच, प्रकृति के बचाव के लिए शुरूआत किया गया l फारसगाँव ब्लॉक में निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में भाग ले रहे प्रत्येक बच्चों के घर में 2 चंदन का पौधा के साथ अन्य पौधा वितरण कर पौधा रोपण किया गया साथ ही आदर्श स्कूल मैदान मे निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है उस मैदान के चारो तरफ भी पौधा रोपण किया गया l पूर्व संभागीय छग ग्रामीण बैंक मैनेजर श्री राम कुमार पात्र व उनकी पत्नी रमिता पात्र के द्वारा चंदन का पौधा और अन्य पौधे प्रदान किए गये l इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ब्लॉक फरसगाँव के ब्लॉक सचिव श्री रिकेश कुमार कुंवर , पूर्व सैनिक पीला राम मरकाम, सेवारत सैनिक कमलेश कुमार, बस्तर फाइटर जवान राजेश पांडे, सनत मरकाम, समाज सेवी श्री विदेश प्रधान, नरेश पुरोहित, गरीब साय मरकाम और निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे 100 से अधिक प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे l
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*