July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM

07/07/2024

CG24 Express

Latest Online Breaking News

*चन्द घण्टो में कोण्डागॉव पुलिस ने सुलझाई अधजली लाश की गुत्थी, एक आरोपी गिरफ्तार ।*   *प्रेम संबन्ध के कारण दोस्त ने की दोस्त की हत्या ।* 

विज्ञापन बॉक्स 

*चन्द घण्टो में कोण्डागॉव पुलिस ने सुलझाई अधजली लाश की गुत्थी, एक आरोपी गिरफ्तार ।*

*प्रेम संबन्ध के कारण दोस्त ने की दोस्त की हत्या ।*

 

कोंडागांव :- दिनांक 20.04.2024 को मुक्तिधाम कोण्डागॉव मे कुछ लोग अपने परिजन का अस्थी बीनने आये थे उन्होने शव दाह शेड के नीचे एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था मे जलते हुये देखा जिसके शरीर पर चोट के निशान थे । जिसे उन्हे मृतक की हत्या होने और उसे जलाकर नष्ट करने का संदेह हुआ तब उन्होने पुलिस को इसकी सूचना दी।

मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर कोण्डागॉव पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये मृतक को पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया!

पुलिस एवं सायबर सेल की टीम गठित कर मृतक के परिजन व आरोपी की पता तलाश में जुट गई कुछ घण्टे बाद आस पास के लोगो से पुछताछ करने पर मृतक का नाम प्रकाश नाग निवासी फरसगॉव का होना पता चला। मृतक के परिजन थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि प्रकाश नाग 15 दिन से विजय नुरेटी के साथ नारंगी मुक्तिधाम स्थित शौचालय आवास मे रह रहे थे । उसी के द्वारा किसी बात को लेकर प्रकाश नाग की हत्या करने की सम्भावना बताने कि प्रार्थी कि रिपोर्ट थाना कोण्डागॉव मे अपराध क्रमांक 121/2024 धारा 302 , 201 भादवि का दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

मामले मे संदेही विजय नुरेटी जो कि घटना के बाद मुक्तिधाम से फरार हो गया था कि सरगरमी से खोजबीन की गई संदेही विजय नुरेटी को हिरासत मे लेकर पुछताछ की गई जिस पर विजय नुरेटी बताया कि प्रकाश नाग के साथ कुछ दिन पुर्व ही दोस्ती हुयी थी । प्रकाश नाग के द्वारा आरोपी की प्रेमिका के साथ दोस्ती हो गई थी!घटना दिनांक के एक दिन पुर्व आरोपी ने प्रकाश नाग व अपने प्रेमिका को आपत्ति जनक स्थिति मे देखा उसी समय आरोपी ने प्रकाश नाग की हत्या करने की ठानी। दिनांक 19.04.2024 को आरोपी विजय नुरेटी और प्रकाश नाग के मध्य विवाद हुआ। आरोपी ने प्रकाश नाग को राड, डण्डा ,लोहे की पाईप व फावडा से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी और शाम तक शौचालय के कमरे मे था। फिर शराब पीने चला गया। रात को 03.00 बजे वापस मुक्तिधाम (शौचालय) आया और साक्ष्य मिटाने के लिये मृतक का शव के पैर को गमछा से बांधकर घसिटते हुये । शव दाह शेड के पास ले गया और उसके शव को जला दिया और वहा से भाग गया । आरोपी से हत्या में प्रयुक्त राड, डण्डा ,लोहे की पाईप व फावडा जप्त किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव, उप निरीक्षक अमिताभ खाण्डेकर ,सहा. उप निरीक्षक दिनेश पटेल, प्रआर 227 पन्ना देहारी, व उप निरीक्षक शाशिभूषण पटेल (सायबर सेल प्रभारी) प्रधान आरक्षक अजय बघेल आरक्षक सन्तोष कोडोपी सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।

You may have missed

*चिपावण्ड गांव में विकासखंड स्तरीय शाला उत्सव का आयोजन, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने बच्चों का किया मुंह मीठा एंकर – जिला के विकासखंड कोण्डागांव अंतर्गत शामिल संकुल केंद्र चिपावण्ड में आज खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लता उसेंडी ने नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर एवं पुष्प देकर स्वागत किया। विधायक उसेंडी ने बच्चों को पाठ्य पुस्तकें और गणवेश वितरित कीं। वही विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार उपकरण भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान दसवीं और बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, कार्यक्रम में “एक नाम, एक मां, एक पौधा” अभियान के तहत पौधरोपण किया गया और जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क साइकिलें भी वितरित की गईं। वीओ – कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार को क्षेत्र की जनता ने अपना आशीर्वाद देते हुए चुना है। अब जनता की मंशा के अनुसार कोण्डागांव समेत समूचे क्षेत्र में चौतरफा विकास हो रहा है। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है, जिसका लाभ लोगों को विकास के रूप में अवश्य मिल रहा है। पूर्व की कांग्रेस सरकार ने केवल लोगों को ठगने का काम किया है। कांग्रेस की सरकार व स्थानीय पूर्व विधायक लोगों को वादे व घोषणाएं कर वही लूटने का काम किए हैं, घोषणाएं जमीन तक नहीं पहुंचती थीं। इन घोषणाओं का जमीनी हकीकत कुछ और ही होता था। लेकिन भाजपा की सरकार केवल घोषणा नहीं बल्कि उसे पूरा करने का विश्वास रखती है। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जिला पंचायत सदस्य बाल सिंह बघेल, सरपंच सूरज नेताम, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, जितेन्द्र सुराना, मीनू कोर्राम, मंगतू नेताम, हरिशंकर, मनीष साहू, मिश्रीलाल, तुलसी पटेल, महेंद्रा नेताम, सुकालु पोयाम, शंकर, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। बाइट – लता उसेंडी, विधायक, कोण्डागांव वीडियो – सामाग्री वितरण, सम्मान, साइकिल वितरण, पौधारोपण, सभा, इत्यादि*।