October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

LIVE FM

CG24 Express

Latest Online Breaking News

*चन्द घण्टो में कोण्डागॉव पुलिस ने सुलझाई अधजली लाश की गुत्थी, एक आरोपी गिरफ्तार ।*   *प्रेम संबन्ध के कारण दोस्त ने की दोस्त की हत्या ।* 

विज्ञापन बॉक्स 

*चन्द घण्टो में कोण्डागॉव पुलिस ने सुलझाई अधजली लाश की गुत्थी, एक आरोपी गिरफ्तार ।*

*प्रेम संबन्ध के कारण दोस्त ने की दोस्त की हत्या ।*

 

कोंडागांव :- दिनांक 20.04.2024 को मुक्तिधाम कोण्डागॉव मे कुछ लोग अपने परिजन का अस्थी बीनने आये थे उन्होने शव दाह शेड के नीचे एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था मे जलते हुये देखा जिसके शरीर पर चोट के निशान थे । जिसे उन्हे मृतक की हत्या होने और उसे जलाकर नष्ट करने का संदेह हुआ तब उन्होने पुलिस को इसकी सूचना दी।

मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर कोण्डागॉव पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये मृतक को पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया!

पुलिस एवं सायबर सेल की टीम गठित कर मृतक के परिजन व आरोपी की पता तलाश में जुट गई कुछ घण्टे बाद आस पास के लोगो से पुछताछ करने पर मृतक का नाम प्रकाश नाग निवासी फरसगॉव का होना पता चला। मृतक के परिजन थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि प्रकाश नाग 15 दिन से विजय नुरेटी के साथ नारंगी मुक्तिधाम स्थित शौचालय आवास मे रह रहे थे । उसी के द्वारा किसी बात को लेकर प्रकाश नाग की हत्या करने की सम्भावना बताने कि प्रार्थी कि रिपोर्ट थाना कोण्डागॉव मे अपराध क्रमांक 121/2024 धारा 302 , 201 भादवि का दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

मामले मे संदेही विजय नुरेटी जो कि घटना के बाद मुक्तिधाम से फरार हो गया था कि सरगरमी से खोजबीन की गई संदेही विजय नुरेटी को हिरासत मे लेकर पुछताछ की गई जिस पर विजय नुरेटी बताया कि प्रकाश नाग के साथ कुछ दिन पुर्व ही दोस्ती हुयी थी । प्रकाश नाग के द्वारा आरोपी की प्रेमिका के साथ दोस्ती हो गई थी!घटना दिनांक के एक दिन पुर्व आरोपी ने प्रकाश नाग व अपने प्रेमिका को आपत्ति जनक स्थिति मे देखा उसी समय आरोपी ने प्रकाश नाग की हत्या करने की ठानी। दिनांक 19.04.2024 को आरोपी विजय नुरेटी और प्रकाश नाग के मध्य विवाद हुआ। आरोपी ने प्रकाश नाग को राड, डण्डा ,लोहे की पाईप व फावडा से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी और शाम तक शौचालय के कमरे मे था। फिर शराब पीने चला गया। रात को 03.00 बजे वापस मुक्तिधाम (शौचालय) आया और साक्ष्य मिटाने के लिये मृतक का शव के पैर को गमछा से बांधकर घसिटते हुये । शव दाह शेड के पास ले गया और उसके शव को जला दिया और वहा से भाग गया । आरोपी से हत्या में प्रयुक्त राड, डण्डा ,लोहे की पाईप व फावडा जप्त किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव, उप निरीक्षक अमिताभ खाण्डेकर ,सहा. उप निरीक्षक दिनेश पटेल, प्रआर 227 पन्ना देहारी, व उप निरीक्षक शाशिभूषण पटेल (सायबर सेल प्रभारी) प्रधान आरक्षक अजय बघेल आरक्षक सन्तोष कोडोपी सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।