

आज महिला मोर्चा के तत्वाधान में केशकाल विधानसभा स्तरीय कन्या भोज कार्यक्रम में 1101 बच्चियों का भोजन करवाया गया
जिसमें केशकाल विधानसभा के सभी ब्लॉक के बच्चियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है ,केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम जी के मार्गदर्शन में विगत कई दिनों से इसकी तैयारी चल रही थी ,इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनकी माताजी की भी भागीदारी रही, केशकाल विधानसभा से आए हुए माताओ ने महतारी वंदन के लिए मुख्यमंत्री जी को आभार व्यक्त किया और साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार तीसरी बार बने इसके लिए आशीर्वाद दिया। कन्या भोज में बड़ी तादात महिलाओं ने सहभागिता की। भोज में 1101 बच्चियों का भोजन करवाने के लिए विधायक श्री नीलकंठ टेकाम जी को साधुवाद दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ,इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनीता नेताम, मनीषा सलाम, कमला नेताम, पीला बाई जैन, जमुना बघेल ,सोमा दास, चिंतामणि, श्याम नेताम,गीता ध्रुव,पूनम राठी,सहित आकाश मेहता तरुण साना, भूपेश चंद्राकर, नवदीप सोनी अजय मिश्रा, राज किशोर राठी, वीरेंद्र बघेल, भूपेश सिन्हा, कैलाश कुंजाम, वसीम ललित ,हुलास साहू, गोलू कश्यप, उपस्थित थे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*