

केशकाल में हुई किसान कांग्रेस की बैठक
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव श्री गौरीशंकर पांडे की उपस्थिति में आज केशकाल में किसान कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई जिसमें किसान काग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे गौरीशंकर पांडे ने लोकसभा चुनाव में देश मे वर्तमान मे चल रही तानासाही सरकार जो कि किसानों को सबसे ज्यादा प्रताड़ित कर रही हैं आज पूरे देश मे कई जगह किसान अपने अधिकार को लिए आंदोलित है इस तानाशाही सरकार के खिलाफ के पूरी किसान कांग्रेस को जी जान से मेहनत करने एवं कांकेर लोक सभा बस्तर लोकसभा में कांग्रेस की प्रत्याशी को पुरजोर समर्थन दे कर जीतने की अपील की व कुछ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ मे किसान कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें कोंडागांव जिलाध्यक्ष खिलेश्वर शोरी को बनाया गया एवं प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस के पद पर प्रवीण अग्निहोत्री धनौरा को नियुक्त किया गया कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई देकर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सगीर अहमद कुरैशी, बड़े राजपूर सरपंच संघ अध्यक्ष हीरा सिंह, बडेराजपुर सरपंच रामशाय मरकाम मरकाम, शत्रुघ्न मरकाम कीबड़ा सरपंच दुक्कराम धामनपुरी सरपंच आई टी सेल जिला अध्यक्ष रवि गोयल, यासीन मेमन पार्षद केशकाल वसीम मेमन, हासम मेमन, मयाराम मंडावी,धर्मेंद्र गावडे,जागेश कावड़े महेश नेताम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*